आगरा। शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी एपी ज्वेलर्स के चार प्रतिष्ठानों—नेहरू नगर, किनारी बाजार, चौबे जी का फाटक और विजय नगर—पर आयकर विभाग की सर्च कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर अधिकारियों की टीम दस्तावेजों, लेन-देन, खातों और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार टैक्स चोरी की आशंका के मद्देनज़र यह कार्रवाई की गई है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सभी स्थानों पर अधिकारी तैनात रहे और जांच प्रक्रिया निरंतर चलती रही। विभाग की ओर से फिलहाल किसी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सराफा एसोसिएशन का विरोध
इस कार्रवाई को लेकर आगरा सराफा एसोसिएशन ने कड़ा एतराज़ जताया है। एसोसिएशन के महामंत्री अशोक अग्रवाल ने जारी ऑडियो संदेश में कहा कि सर्च या सर्वे की कार्रवाई का दो दिन तक चलना समझ से परे है। उनका कहना है कि इससे व्यापार ठप पड़ा है और ग्राहकों को आभूषणों की डिलीवरी में परेशानी हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सर्च है, रेड नहीं, फिर भी कार्रवाई का इतना लंबा खिंचना व्यापारी उत्पीड़न जैसा प्रतीत होता है।
बाजारों में माहौल
किनारी बाजार स्थित मुख्य प्रतिष्ठान पर दूसरे दिन भी आयकर टीम के पहुंचते ही आसपास के व्यापारियों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं नेहरू नगर स्थित शोरूम पर पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। सभी प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सूत्रों का दावा है कि जांच के दौरान कुछ बड़ी वित्तीय अनियमितताओं के संकेत मिले हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। फिलहाल आयकर विभाग की जांच जारी है और व्यापारी समुदाय व आमजन की निगाहें विभाग की अगली प्रतिक्रिया और अंतिम निष्कर्ष पर टिकी हुई हैं।
- CJM साहब को वापस लाओ…संभल में सीजेएम के तबादले पर वकीलों का भारी हंगामा, कोर्ट के बाहर नारेबाजी - January 21, 2026
- प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित - January 21, 2026
- अंतरिक्ष की ‘शक्ति’ सुनीता विलियम्स नासा से सेवानिवृत्त: 27 साल की सेवा और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद दी विदाई - January 21, 2026