आगरा। ताजनगरी में रील बनाने का क्रेज अब सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बनता जा रहा है। ताजा मामला बिजलीघर बस अड्डे के पास का है, जहां एक युवक ने रील बनाने के लिए न केवल चलती बस को रुकवाया, बल्कि बीच सड़क पर बस के ठीक सामने पुश-अप (दंड-बैठक) लगाने लगा। इस बेवकूफी भरी हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद आगरा पुलिस ने रील बाज युवाओं की तलाश शुरू कर दी है।
यात्री हुए परेशान, लगा लंबा जाम
सड़क के बीचों-बीच युवक के इस स्टंट की वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बस के अचानक रुकने से पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने युवक की इस हरकत पर कड़ी नाराजगी जताई, लेकिन वह बेखौफ होकर अपना वीडियो शूट कराता रहा।
X (ट्विटर) पर शिकायत के बाद पुलिस अलर्ट
घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सजग नागरिकों ने इसे आगरा पुलिस को टैग कर दिया। रकाबगंज थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस बस चालक से भी पूछताछ कर सकती है कि उसने बीच सड़क बस क्यों रोकी।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि रील बनाने के नाम पर ट्रैफिक बाधित करने या जान जोखिम में डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है। आगरा पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे वायरल होने के लिए ऐसे खतरनाक रास्तों का चुनाव न करें।
- प्रयागराज माघ मेला 2026: रुद्राक्ष ही वस्त्र और रुद्राक्ष ही शिव; जानें क्यों खास है मौनी बाबा का 11 फीट ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग - January 12, 2026
- यूपी में मौसम का ‘डबल रोल’: दिन में चटख धूप तो रात में हड्डियां कंपाने वाली गलन, 25 जिलों में पारा गिरा - January 12, 2026
- जमा देने वाली ठंड और ‘जहरीली’ धुंध की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, मौसम विभाग ने जारी किया तीन दिनों का येलो अलर्ट - January 12, 2026