आगरा। श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार की ओर से पहली बार शहर में नव संवत्सर और नवरात्रि के अवसर पर सामूहिक फलाहार प्रसादी और महाआरती का आयोजन होगा। मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया।
विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने बताया कि सनातन की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सह भोज की परम्परा रही है। सनातन की प्राचीन परम्परा को पुनः स्थापित करने को शहर के धर्मगुरुओं की मौजूदगी में 3 अप्रैल को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आम जनमानस सामूहिक फलाहार होगा।
संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक फलाहार में माता रानी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। मैया का श्रृंगार संरक्षक व बालकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर द्वारा किया जाएगा। वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ फलाहार के बाद सनातन धर्म को मानने वाले महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। सनातन धर्म की जाग्रति हेतु और बच्चो को अपनी संस्कृति का परिचय करने को कार्यक्रम में जरूर लाए।
कार्यक्रम की जिम्मेदारी संयोजक के रूप में उमेश बाबू अग्रवाल, विकल गर्ग, शेखर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और संजय जैन को दी गई है। इस अवसर सह संस्थापक मयंक अग्रवाल, महामंत्री विजय अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता, अजय अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025