Agra News: दहेज की बलि चढ़ी मानवता, विवाहिता को दी गई अमानवीय यातनाएं, पति और जेठ समेत ससुराल पक्ष पर गंभीर धाराओं में FIR

Crime

आगरा। ताजनगरी के थाना किरावली क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को अमानवीय यातनाएं देने, उसकी अबोध बच्ची के साथ सड़क पर छोड़ने और जेठ द्वारा दुष्कर्म किए जाने के आरोपों में पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

थाना किरावली क्षेत्र के ग्राम सलेमाबाद निवासी एक महिला की ओर से पति धर्मेन्द्र सहित ससुराल पक्ष के सदस्यों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़िता के भाई ने थाना किरावली और डीसीपी पश्चिमी जोन को दी गई तहरीर में बहन के साथ दहेज के लिए मारपीट, जान से मारने की धमकी और जेठ द्वारा दुष्कर्म किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

तहरीर के अनुसार, पीड़िता की शादी 29 जून 2020 को हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। विवाह में परिजनों ने लगभग दस लाख रुपये खर्च किए, जिसमें नकद 3.51 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवरात और एलईडी टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, डबल बेड, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन सहित पूरा गृहस्थी का सामान दहेज में दिया गया।

आरोप है कि ससुराल पहुंचते ही अतिरिक्त दहेज में बुलट मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी गई। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। परिजनों द्वारा कई बार पंचायत के माध्यम से समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।

तहरीर में यह भी बताया गया है कि 18 फरवरी 2024 को पीड़िता ने पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा ताने दिए जाने लगे और पिता की मृत्यु के बाद बीमा से मिले पैसों में हिस्सेदारी का हवाला देकर बुलट मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाया गया।

गंभीर आरोप है कि 3 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे ससुरालियों ने पीड़िता और उसकी अबोध बच्ची को गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर सड़क पर ले जाकर मारपीट की और वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह पीड़िता मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। आरोप है कि उसे धमकी दी गई कि बिना बुलट मोटरसाइकिल के ससुराल आने पर जान से मार दिया जाएगा।

पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि 1 नवंबर 2025 को दोपहर के समय उसे जेठ के किराये के कमरे पर ले जाया गया, जहां नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसे जयपुर ले जाकर कमरे में बंद रखा गया और परिजनों से संपर्क नहीं करने दिया गया।

इन सभी आरोपों के आधार पर पुलिस ने पति, सास, जेठ-जेठानी समेत अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी और दुष्कर्म जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना किरावली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित पक्ष ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Dr. Bhanu Pratap Singh