आगरा: सूदखोरी के खिलाफ आगरा पुलिस सख्त है लेकिन इसके बावजूद ब्याज पर पैसा उठाने वाले सूदखोरों के हौंसले बुलंद है। कर्जे पर लिए रुपये की ब्याज चुकाते चुकाते एक व्यक्ति इतना परेशान हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली। घटना होटल रिलैक्स की है। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मौके से मिले सुसाइड नोट की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
पूरा मामला रकाबगंज थाना क्षेत्र की होटल रिलैक्स का है। जानकारी के मुताबिक जिस युवक ने होटल के रूप में सुसाइड किया है, वह होटल का मैनेजर कमल है और मलपुरा बरारा गांव का रहने वाला है। वह कई वर्षों से होटल में काम कर रहा था। रविवार को उसका शव होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला तो सब सन्न रह गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाले कमल ने कमरे में सुसाइड नोट भी छोड़ा था। पुलिस ने पूरे कमरे की जांच पड़ताल की तो वह सुसाइड नोट भी मिला जिसे पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कमल सिंह के शव के पास उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि उसने हेमा क्लॉथ से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसका वह लगातार ब्याज देता रहा है, लेकिन अब वह ब्याज चुकाते-चुकाते परेशान हो गया है। उसका कर्जा चुकता नहीं हो पा रहा है। इस वजह से वह आत्महत्या करने जा रहा है।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कमल सिंह होटल मैनेजर था। होटल के कमरे में उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला है। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद से होटल प्रशासन भी परेशान नजर आ रहा है। क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि कमल ऐसा कर सकता है। होटल कर्मियों ने बताया कि वह बेहद सरल और सहज स्वभाव का था लेकिन पिछले कुछ दिनों से परेशान था और इस परेशानी का जिक्र भी उन्होंने किसी से नहीं किया था। उनका कहना है कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि कमल आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जो सुसाइड नोट मिला है उसके आधार पर जांच पड़ताल और पूछताछ की जाएगी जिससे इस सुसाइड नोट की असलियत सामने आ सके। अगर उसकी सुसाइड के लिए कोई जिम्मेदार है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025