Agra News: हिंदूवादी संगठनों ने किया कथित धर्मांतरण गिरोह का खुलासा, पुलिस पहुँची मौके पर, चार लोग हिरासत में

REGIONAL

आगरा। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-7 में शुक्रवार को एक मकान में संदिग्ध धर्मांतरण गतिविधि की सूचना से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तथा हिंदूवादी संगठनों—विहिप और बजरंग दल के सदस्य पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुँची और चार लोगों को हिरासत में लिया।

सूत्रों के अनुसार सेक्टर-7 के मकान नंबर 812 में पिछले कुछ महीनों से जाटव और वाल्मीकि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता, चिकित्सा लाभ और रोज़गार जैसी सुविधाओं का लालच देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था। आरोप है कि यहां बुलाए गए लोगों को ईसाई धर्म से जुड़े साहित्य दिए जाते थे तथा उनके लिए प्रार्थना सभाएँ आयोजित की जाती थीं।

विहिप और बजरंग दल की एक टीम ने शुक्रवार सुबह योजनाबद्ध तरीके से इस मकान की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। टीम की एक युवती मकान में दाखिल होकर वीडियो बनाने लगी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हलचल मच गई। आरोप है कि गतिविधियों का संचालन कर रहा डेविड नामक व्यक्ति ने युवती को धमकाने का प्रयास किया और बाद में समझौते का प्रस्ताव भी दिया। इसी बीच हिंदूवादी संगठन के अन्य सदस्य भी मकान के अंदर पहुँच गए और आरोपितों को रोक लिया।

इसके बाद मकान के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना पाकर जगदीशपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए डेविड सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने मौके से बाइबिल, धार्मिक पुस्तकें, फोटो फ्रेम और कुछ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

विहिप नेताओं ने बताया कि हाल ही में सेक्टर-3 में भी इसी प्रकार की गतिविधि सामने आई थी, जिसमें सात लोगों को पकड़ा गया था और उनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी इसी तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिसमें कुछ आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।

जगदीशपुरा पुलिस के अनुसार सेक्टर-7 से हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि स्थिति को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएँ और शांति बनाए रखें।

Dr. Bhanu Pratap Singh