Agra News: वकीलों से पार्किंग के पैसे माँगना पड़ा भारी, ठेकेदार और कर्मचारी को वकीलों ने गिरा गिरा कर पीटा

स्थानीय समाचार

आगरा: वकीलों से पार्किंग के पैसे मांगना पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों को भारी पड़ गया। वकीलों ने पार्किंग कर्मचारियों को गिरा गिरा कर पीटा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वकील और पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी के बीच में विवाद की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वकील और पार्किंग ठेकेदार व कर्मचारियों को थाने ले आई, जहां शांति भंग में दोनों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पूरा मामला हरी पर्वत थाना क्षेत्र के विनायक मॉल की पार्किंग का है। यहां पहुंचे वकीलों ने अपनी गाड़ी पार्किंग में पार्क की थी। जब वह वापस लौट कर गाड़ी ले जाने लगे तो पार्किंग के पैसे को लेकर कर्मचारी से कहा सुनी हो गई। मामले ने तूल पकड़ लिया और वकीलों ने पार्किग ठेकेदार के कर्मचारियों को जमकर पीट दिया।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां दोनों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वकीलों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से वकीलों ने पार्किग ठेकेदार कर्मचारी को गिरा गिरा कर पीटा।

Dr. Bhanu Pratap Singh