आगरा। बोदला स्थित अवधपुरी के श्री पदमप्रभु जिनालय में 30 नवंबर को श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण श्री पदमप्रभु विधान का पावन आयोजन अत्यंत विधि-विधान और उत्साहपूर्ण श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में साधर्मी परिवारों ने प्रभु की आराधना कर दिव्य और आत्मिक अनुभूति प्राप्त की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे श्रीजी के जलाभिषेक और शांतिधारा से हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार, शांत संगीत और भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण ने पूरे जिनालय परिसर को दिव्य आभा से आलोकित कर दिया। आरंभ से ही समाजजन बड़ी संख्या में सहभागी बने और प्रभु पदमप्रभु की कृपा का वरण करते रहे।
अभिषेक के पश्चात विधान की विविध पूजन-विधियाँ, मंगलाष्टक, आराधना क्रम और धार्मिक अनुष्ठान अत्यंत पवित्रता और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुए। श्रद्धालुओं ने इसे आत्मकल्याण, सम्यक भावना, आध्यात्मिक शांति और अंतर्मन की निर्मलता का शुभ अवसर बताया।
दिवसभर जिनालय में श्रद्धा और भक्ति की निरंतर धारा प्रवाहित होती रही। साधर्मी परिवारों ने प्रभु के समक्ष शांतिपूर्वक प्रार्थना कर अपने और समाज के मंगल की कामना की। समाजजनों का कहना था कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समुदाय में सात्त्विकता, संस्कार, सकारात्मक ऊर्जा और समूहिक सद्भाव का संचार करते हैं।
कार्यक्रम में प्रवीन कुमार जैन, विवेक जैन, इंद्रप्रकाश जैन, रवि जैन, नरेंद्र कुमार जैन, जितेंद्र जैन, मनीष जैन, धवल जैन, राकेश जैन, शुभम जैन, रीता जैन, करुणा जैन, पुष्पा जैन, सीमा जैन, सुनीता जैन, शालू जैन सहित अवधपुरी जैन समाज के वरिष्ठों एवं बड़ी संख्या में साधर्मी परिवारों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
आयोजन को जैन समाज ने आध्यात्मिक उत्थान और सामूहिक आराधना का अत्यंत मंगलकारी अवसर बताया।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026