आगरा: घर के सामने रहने वाली युवती से प्रेम करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक को बेरहमी से पीटा। घायल अवस्था में युवक इलाज और मेडिकल के लिए आगरा के जिला अस्पताल पहुंचा था जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
पूरा मामला नागला देवजीत से जुड़ा हुआ है। युवक अयान पुत्र समीउद्दीन ने बताया कि सामने रहने वाली युवती से उसके प्रेम संबंध थे। युवती भी उसे प्रेम करती थी लेकिन लड़की की मां को भनक लग गई। जिससे लड़की पक्ष के लोगों ने उससे रंजिश मान ली। पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर के गेट पर खड़ा था तभी प्रेमिका की मां ने उसे प्यार से बुलाया और वह पहुँच गया। जैसे ही प्रेमिका की मां के पास पहुंचा उसने 5-6 लड़के बुलाकर उसकी पिटाई करा दी। उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद सभी लोग फरार हो गए। आरोपियों ने घटना को अंजाम भी उस वक्त दिया जब उसके घर में कोई नहीं था। जब सभी लोग मारपीट रहे थे तो अचानक से में मां ने बचाया तो मां के साथ भी मारपीट कर दी।
पीड़ित ने बताया कि लाठी, डंडा और पंच से हमला किया है। यही नहीं लड़की की माँ ने भी लाठी डंडे से पीड़ित के साथ मारपीट की है। मारपीट के चलते युवक के शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। आँख में भी गहरी चोट है
युवक ने बताया कि उसने तीन माह पहले ही युवती से सारे संबंध खत्म कर दिए। 3 महीने पहले लड़की की मां को प्रेम संबंधों के बारे में पता चला था तो काफी विवाद हुआ था। उस समय भी इन लोगों ने मारपीट की थी तब माफी मांग कर सारे रिश्ते युवती से खत्म कर दिए थे लेकिन वह रंजिश अभी भी चली आ रही है। अकेला देखकर लड़की पक्ष के लोग उसकी पिटाई कर देते हैं। फिलहाल उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025