आगरा। शहर के प्रसिद्ध पर्यावरणविद और ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) के पूर्व सदस्य इंजीनियर उमेश शर्मा पर सोमवार तड़के मॉर्निंग वॉक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल उमेश शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।
घटना सुबह करीब 6 बजे मानस नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंजीनियर उमेश शर्मा रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। रास्ते में सड़क किनारे खड़े कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। तभी युवकों ने लात-घूंसे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पीछे से एक हमलावर ने उनके सिर पर ईंट से वार किया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए।
परिजनों ने पहुंचकर पहुंचाया अस्पताल
शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में उमेश शर्मा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें हैं, हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना पुलिस ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में झगड़े की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
“पहली बार हुआ ऐसा विवाद” — उमेश शर्मा
घायल इंजीनियर उमेश शर्मा ने कहा कि वह रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं और इससे पहले कभी किसी से विवाद नहीं हुआ। उन्होंने इस घटना को “चौंकाने वाला और दुखद” बताया।
पर्यावरण संगठनों में आक्रोश
शहर के पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संगठनों ने हमले की निंदा की है और प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
गौरतलब है कि इंजीनियर उमेश शर्मा वर्षों से ताज ट्रिपेजियम जोन में प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
 - Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
 - जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025