Agra News: निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

स्थानीय समाचार

आगरा। फतेहाबाद तहसील रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। उसकी चार माह पहले ही शादी हुई थी। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जिला फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के कबीरपुरा निवासी 23 वर्षीय मजदूर नीरज आज सुबह फतेहाबाद तहसील रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहा था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह मकान की छत पर सीमेंट मसाला बना रहा था। इस दौरान वह समरसेबिल के कटे तार की चपेट में आ गया। साथी मजदूरों ने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। तब तक नीरज अचेत हो गया था। उसे साथी मजदूर तुरंत सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नीरज की मौत की खबर सुनते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित परिजन शव को लेकर फिरोजाबाद चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने मकान मालिक से आर्थिक सहायता की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। जाम की वजह से एंबुलेंस समेत कई वाहन फंस गए।

शव सड़क पर रखकर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार और बमरौली कटारा थानाध्यक्ष हरीश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझा कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस जाम खुलवा सकी। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नीरज की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के अन्य सदस्य भी शोक में डूबे हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh