आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर युवक द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और अपनी पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पत्नी के साथ मारपीट करते समय जब पीड़ित महिला ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ युवक ने अभद्रता की हदें पार कर दीं और वीडियो में खुलेआम पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक को आगरा पुलिस के एक एसीपी का नाम लेते हुए धमकाते हुए सुना जा सकता है। वह कह रहा है कि एसीपी अभी वीडियो कॉल पर ही हैं और आकर दिखाओ अभी बताता हूं इतना ही नहीं साथ ही साथ महिला के साथ मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस के साथ हद दर्जे की बदसलूकी करते हुए भी युवक को देखा जा सकता है। युवक के इस कृत्य से पुलिस की गरिमा को भी ठेस पहुंची और पुलिसकर्मियों का मनोबल टूट रहा था ।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक के भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध है। वह खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताता है और युवक के कई राष्ट्रीय स्तर के राजनेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है हालांकि, पार्टी ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
पुलिसकर्मियों की शिकायत पर उच्च अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है व युवक हिस्ट्रीशीटर भी है। वर्ष 2022 में उसने अपने ही मामा के लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्महत्या का प्रयास किया था।
आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी थी। आगरा पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026