आगरा। जनपद आगरा के थाना बासौनी क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव गढ़िया भगरैना के पास कार सवार दबंग युवकों ने एक युवक की कार रुकवाकर न केवल लोहे की रॉड से वाहन में जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराते हुए मेडिकल परीक्षण कराया है।
पीड़ित की पहचान सुरजीत भदोरिया पुत्र मुन्नी सिंह भदोरिया (35 वर्ष) निवासी गढ़िया बगरेना, थाना बासौनी के रूप में हुई है। पीड़ित के अनुसार, वह अपनी कार से कहीं जा रहा था, तभी रास्ते में पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उसकी गाड़ी रोक ली और हमला कर दिया।
लोहे की रॉड से हमला, कार को किया क्षतिग्रस्त
पीड़ित का आरोप है कि शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र अनिल सिंह, आदित्य पुत्र सुखलाल सिंह और ऋषभ पुत्र देवेंद्र सिंह अपनी कार से उतरे और उसकी कार को रोककर लोहे की रॉड से तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद तीनों ने सुरजीत को कार से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
भीड़ जुटी तो मौके से भागे आरोपी
घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र होने लगे। लोगों की भीड़ बढ़ती देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजन और ग्रामीण घायल सुरजीत को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार कराया गया।
पुलिस ने दर्ज किए बयान, कार्रवाई की तैयारी
मामले की जानकारी मिलते ही थाना बासौनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित - January 21, 2026
- अंतरिक्ष की ‘शक्ति’ सुनीता विलियम्स नासा से सेवानिवृत्त: 27 साल की सेवा और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद दी विदाई - January 21, 2026
- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ मेदांता रेफर, 36 घंटे से नहीं किया भोजन - January 21, 2026