Agra News: धौरऊ बृहद गौशाला का मंडलायुक्त-जिलाधिकारी और विधायक धर्मपाल सिंह ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

स्थानीय समाचार

आगरा: एत्मादपुर क्षेत्र की धौरऊ स्थित बृहद गौशाला का शनिवार को डॉ. धर्मपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह (मंडलायुक्त) तथा अरविंद मल्लप्पा बंगारी (जिलाधिकारी) ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गौशाला में चारा, पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा तथा ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।

निरीक्षण के समय मंडलायुक्त ने गौवंश को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया और गौशाला में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने भूसा, हरा चारा, दाना-चोकर तथा पानी की उपलब्धता की जांच की, जो पर्याप्त मात्रा में पाई गई। गौशाला परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक रही, वहीं टीन शेड के चारों ओर त्रिपाल लगाए जाने से ठंड से बचाव की उचित व्यवस्था भी मिली।

निरीक्षण के दौरान बीमार गोवंशों के उपचार, सुरक्षा व्यवस्था तथा सेवादारों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत सचिव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) और केयर टेकर को निर्देश दिए कि गौशाला का प्रबंधन नियमित रूप से सुदृढ़ रखा जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

मंडलायुक्त ने सीवीओ को निर्देशित किया कि निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण कर व्यवस्थाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि गौवंश के स्वास्थ्य और सुरक्षा में कोई कमी न रहे।

इस अवसर पर सुमित कुमार (उपजिला मजिस्ट्रेट, एत्मादपुर), डॉ. डी.के. पांडे सहित गौशाला के सेवादार उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh