आगरा। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए शनिवार को तहसील सदर कक्ष में आपात समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में यूपी पीसीबी, नगर निगम, मेट्रो, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग समेत निर्माण कार्यों से जुड़ी सभी एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहे।
मेट्रो अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
जिलाधिकारी ने बैठक की शुरुआत में मेट्रो अधिकारियों को तलब करते हुए एमजी रोड, कैंट स्टेशन समेत अन्य क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के कारण बिगड़ी यातायात व्यवस्था और बढ़ते वायु प्रदूषण पर सख्त नाराजगी जताई।
उन्होंने निर्देश दिया कि शादी–विवाह सीजन को देखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।
सभी निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट, स्मॉग गन, स्प्रिंकलर का अनिवार्य रूप से उपयोग हो।
बैरिकेडिंग व्यवस्था में सुधार करते हुए आम जनता का आवागमन सुगम बनाया जाए।
AQI रिपोर्ट देख जताई गहरी चिंता
क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी द्वारा शहर के ऑटोमैटिक मॉनिटरिंग स्टेशनों के आंकड़े प्रस्तुत किए गए।
रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2024 में AQI 141 रहा था, जबकि दिसंबर 2025 में AQI बढ़कर 159 तक पहुंच गया है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जाए।
सी एंड डी वेस्ट और निर्माण सामग्री पर सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर निगम और यूपी पीसीबी को आदेश दिए कि सी एंड डी वेस्ट का उचित निस्तारण सख्ती से कराया जाए। निर्माण सामग्री को ढककर रखने और स्थलों पर निरंतर पानी का छिड़काव सुनिश्चित हो। सड़क पर बालू, मोरंग या अन्य सामग्री खुले में मिली तो संबंधित संस्था पर कड़ी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा। सड़क किनारे धूल न जमा हो — पेड़ों पर भी होगा जल छिड़काव, उन्होंने निर्देश दिया कि शहर के प्रमुख मार्गों और उनके किनारों पर धूल जमा नहीं होनी चाहिए। नगर निगम, मेट्रो व फायर ब्रिगेड को पेड़ों व पौधों पर भी लगातार पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए गए।
मेट्रो को सभी निर्माण स्थलों पर एयर क्वालिटी मशीन लगाने का आदेश
जिलाधिकारी ने मेट्रो अधिकारियों को अपने सभी निर्माण स्थलों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग मशीनें लगाने और प्रतिदिन की AQI रिपोर्ट संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश दिए।
GRAP लागू — जनता के लिए एडवाइजरी जारी
बैठक में यूपी पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर 2025 से फरवरी 2026 तक आगरा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू है।
AQI के आधार पर यह चार चरणों में लागू होता है।
स्टेज-1 (AQI 101–300) में जनता को इन निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई—
1. कूड़ा जलाना बंद करें
2. डीजल जनरेटर का कम उपयोग
3. वाहनों का PUC प्रमाणपत्र अपडेट रखें
4. सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ाएँ
5. इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड वाहनों को प्राथमिकता
6. टीटीजेड क्षेत्र में प्रतिबंधित ईंधन का उपयोग न करें
7. सड़कों पर नियमित स्वीपिंग और पानी का छिड़काव
8. 15 वर्ष पुराने वाहन न चलाएँ
9. निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट, स्मॉग गन, जल छिड़काव का उपयोग
10. क्षतिग्रस्त सड़कों की ब्लैक-टॉपिंग
11. निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहन पूरी तरह ढके हों
12. वाहनों से आकस्मिक धुएँ की जांच
13. भवन निर्माण सामग्री को ढककर रखा जाए
जनता समीर ऐप पर प्रतिदिन की AQI रिपोर्ट देख सकती है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मेट्रो अरविंद राय, सहायक अभियंता शरफराज, गंगाजल इकाई जल निगम के अधिकारी, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अमित मिश्रा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025