आगरा: लायंस क्लब प्रयास द्वारा ‘एक पहल’ संस्था के सहयोग से रविवार को बूढ़ी का नगला स्थित पंचायत घर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मधुमेह (डायबिटीज़) की जांच को विशेष प्राथमिकता दी गई। शिविर में 200 से अधिक लोगों की मधुमेह जांच की गई, जिनमें से कई मरीजों में रक्त शर्करा का स्तर चिंताजनक रूप से अधिक पाया गया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा न केवल जांच की गई, बल्कि मधुमेह से बचाव, जीवनशैली में बदलाव और आहार संबंधी सुझाव भी दिए गए, जिससे लोग इस रोग की गंभीरता को समझ सकें और समय रहते उसका समाधान कर सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल द्वारा मुख एवं छाती की कैंसर संबंधी जांच भी की गई, वहीं शिविर में कुल 110 लोगों का पंजीकरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष अशु मित्तल ने जानकारी दी कि यह शिविर जनकल्याण की भावना से आयोजित किया गया, ताकि बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुलभ और निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में दयालबाग स्थित ‘एक पहल पाठशाला’ में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 35 मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए थे, जिनके ऑपरेशन डॉ असीम अग्रवाल द्वारा किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर में 80 लोगों को निःशुल्क चश्मे एवं दवा का वितरण भी हुआ।
क्लब की कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल ने बताया कि अगले सप्ताह पंचायत भवन में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सके।
शिविर में डॉ. परिणीता बंसल, रितेश मांगलिक, तान्या मांगलिक, डॉ. पारुल अग्रवाल, कुमार कृष्ण गोयल, दिव्या गोयल और अंशुमन बाबरी की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर की व्यवस्थाएं एक पहल पाठशाला के संस्थापक मनीष राय ने संभाली। साथ ही माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं इस्कॉन आगरा के सहयोग से फूड फॉर लाइफ प्रकल्प के अंतर्गत सैकड़ों लोगों को निःशुल्क भोजन भी वितरित किया गया।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025