आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पैतीखेड़ा में प्रस्तावित ग्राम जन चौपाल कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य के आगमन के मद्देनज़र जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने फतेहाबाद की ग्राम पंचायत पैतीखेड़ा स्थित सती माता मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाली ग्राम जन चौपाल के सफल आयोजन को लेकर साफ-सफाई, मंच एवं पंडाल व्यवस्था, बैठने की क्षमता, ध्वनि प्रणाली, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेडिंग, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सुचारु रखने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं। विशेष रूप से पंडाल की मजबूती, स्वच्छ शौचालय, पर्याप्त पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और ट्रैफिक प्रबंधन पर कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा, पीडी डीआरडीए रेनू कुमारी, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, डीसी एनआरएलएम राजन राय, समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, डीपीआरओ मनीष कुमार, खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जन चौपाल कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के निर्देश दिए।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026