Agra News: जवाहर पुल पर बोरे में मिली युवती के शव की हुई शिनाख्त, ‘लव ट्रायंगल’ में कत्ल की आशंका, एक संदिग्ध हिरासत में

Crime

आगरा: ताजनगरी के जवाहर पुल पर शुक्रवार रात बोरे में बंद मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतका की पहचान ट्रांस यमुना क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय युवती के रूप में हुई है, जो पिछले सात दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता थी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश इस हत्याकांड के पीछे ‘प्रेम त्रिकोण’ (Love Triangle) की ओर इशारा कर रही है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

​यमुना में फेंकने वाले थे शव, भीड़ देखकर भागे कातिल

वारदात शुक्रवार रात करीब एक बजे की है। पुलिस को अंदेशा है कि कातिल युवती की हत्या करने के बाद लाश को यमुना नदी में ठिकाने लगाने के इरादे से जवाहर पुल पहुंचे थे। लेकिन पुल पर राहगीरों की लगातार आवाजाही और भीड़ को देखकर वे घबरा गए और पकड़े जाने के डर से शव को बोरे में ही छोड़कर फरार हो गए।

​सीसीटीवी (CCTV) और गुमशुदगी ने खोला राज

पहचान मिटाने के लिए युवती के साथ बर्बरता की गई थी, उसके शरीर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान मिले थे। शिनाख्त के लिए पुलिस ने जब पुराने रिकॉर्ड खंगाले, तो ट्रांस यमुना थाने में दर्ज एक गुमशुदगी की रिपोर्ट से तार जुड़ गए। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें एक बाइक सवार संदिग्ध युवक दिखाई दिया। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध को दबोच लिया।

​पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों और समय का पता चलेगा। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।

Dr. Bhanu Pratap Singh