Agra News: DBRAU यूनिफेस्ट-2025 का भव्य समापन: RBS कॉलेज ने जीती प्रतिष्ठित ‘चल बैजयंती ट्रॉफी’; कुलपति ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा

PRESS RELEASE

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में कुलपति प्रो. आशु रानी के मार्गदर्शन में छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव (यूनिफेस्ट-2025) के द्वितीय चरण का समापन शुक्रवार 10 जनवरी 2026 को जे.पी. सभागार में उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।

दो दिवसीय महोत्सव में कला, संस्कृति और नवाचार का संगम

दो दिवसीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए कुल 22 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कला, संस्कृति, रंगमंच, फोटोग्राफी, माइम, स्किट, मिमिक्री, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग सहित विविध विधाओं ने विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को अभिव्यक्त होने का मंच प्रदान किया।

समापन समारोह में शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति

समापन समारोह में आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी.के. गौतम तथा सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.पी. सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कुलपति प्रो. आशु रानी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है।

उन्होंने ऑर्केस्ट्रा और थिएटर जैसी नई प्रतियोगिताओं को शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के अवसर पर विशेष थिएटर ईवनिंग आयोजित करने का सुझाव दिया। साथ ही विवेकानंद इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप और नवाचार के लिए मिल रहे सहयोग की जानकारी भी साझा की।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन

मेहंदी प्रतियोगिता में ध्रुव कुमार (आगरा कॉलेज) प्रथम रहे, वहीं क्ले मॉडलिंग में शिव कुमार (ललित कला संस्थान) और कार्टूनिंग में मयंक प्रताप (ललित कला संस्थान) ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

स्पॉट फोटोग्राफी, इंस्टालेशन, रंगोली, मिमिक्री, माइम और स्किट जैसी प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना बटोरी।

चल बैजयंती ट्रॉफी आर.बी.एस. कॉलेज के नाम

सभी प्रतियोगिताओं के उपरांत विजेता प्रतिभागियों को कुलपति द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। सर्वाधिक ट्रॉफियां जीतने पर युवा महोत्सव 2025–26 की प्रतिष्ठित “चल बैजयंती ट्रॉफी” आर.बी.एस. कॉलेज के नाम रही।

शिक्षकों और अधिकारियों की रही सक्रिय सहभागिता

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, सहायक अधिष्ठाता प्रो. एस.के. जैन सहित अनेक वरिष्ठ प्राध्यापक, अधिकारी एवं आयोजन से जुड़े शिक्षक उपस्थित रहे। समापन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ब्रजेश रावत ने किया, जबकि मंच संचालन डॉ. नीलू सिन्हा ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh