Agra News: नकली दवा नेटवर्क पर शिकंजा, विवेक की कोर्ट पेशी; सीबीसीआईडी की हिरासत में राजा से गहन पूछताछ जारी

REGIONAL

आगरा। आगरा में उजागर हुए नकली दवा कांड में पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इस बहुचर्चित मामले में कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे के नामजद आरोपी विवेक को बुधवार को आगरा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक औपचारिकताओं के बाद उसे पुदुचेरी वापस भेजे जाने की प्रक्रिया आज ही शुरू कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार, विवेक के साथ इस सिंडिकेट का मुख्य चेहरा माने जा रहे राजा फिलहाल पुदुचेरी में सीबीसीआईडी की हिरासत में है। जांच एजेंसियां उससे नकली दवाओं की सप्लाई चेन, निर्माण इकाइयों, फर्जी लाइसेंस और अंतरराज्यीय नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद राजा को ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लाने की तैयारी की जा रही है, ताकि यहां दर्ज मुकदमों में उससे सीधे पूछताछ की जा सके।

जांच में सामने आया है कि लूपिन कंपनी की नकली दवाओं के मामले में राजा और विवेक ने पहले पुदुचेरी में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद जांच का दायरा बढ़ने पर फार्मा सेक्टर में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ।

कार्रवाई के तहत पुदुचेरी प्रशासन और ड्रग कंट्रोल विभाग ने अमान–मीनाक्षी फार्मा समेत कुल 14 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इन कंपनियों पर नकली अथवा मानकों के विपरीत दवाओं के निर्माण और सप्लाई के गंभीर आरोप हैं।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी एके राणा अभी भी आगरा जेल में बंद है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ेगी, सिंडिकेट से जुड़े अन्य नामों का भी खुलासा हो सकता है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh