Agra News: फर्जी लेटरहेड और जाली हस्ताक्षर से जमीन हड़पने की साजिश! निखिल होम्स के डायरेक्टर की शिकायत पर तीन पर मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

आगरा। निखिल होम्स कंपनी के डायरेक्टर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन पर कब्जा करने की साजिश रचे जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए तीन व्यक्तियों—रिंकेश अग्रवाल, विजय पाल सिंह राणा और रवि बंसल—के खिलाफ थाना सिकंदरा में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

डायरेक्टर के अनुसार आरोपी पक्ष ने कंपनी के नाम से जाली लेटरहेड तैयार किए, उन पर फर्जी हस्ताक्षर किए और इन्हीं दस्तावेजों का उपयोग कर जमीन हड़पने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि जैसे ही कंपनी और संबंधित पक्ष के बीच हुआ एग्रीमेंट खत्म हुआ, उसी समय आरोपियों के बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर हो गए, जिसका कोई वैध आधार नहीं था। इस संदिग्ध लेनदेन पर आपत्ति जताने के बाद मामला और गंभीर हो गया।

पीड़ित डायरेक्टर का कहना है कि जब उन्होंने फर्जी दस्तावेजों पर सवाल उठाए, तो आरोपियों ने उनसे गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इसे दबाव बनाकर संपत्ति पर अवैध कब्जा करने की कोशिश बताया।

मामले में यह भी सामने आया है कि आरोपी रवि बंसल पहले से ही घोषित भू-माफिया है और उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई लंबित है, जबकि विजय पाल सिंह राणा हत्या के मामले में सजायाफ्ता बताया जाता है। डायरेक्टर ने अपनी शिकायत में इन आपराधिक पृष्ठभूमियों को भी शामिल किया है।

अदालत के निर्देश पर थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब दस्तावेजों, बैंक लेनदेन और आरोपियों की पृष्ठभूमि की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh