Agra News: दयालबाग में बसंत स्पोर्ट्स 2026 का शंखनाद, ऊंटों और बकरियों के साथ ‘कैटल ग्रुप’ ने मार्चपास्ट में जीता दिल

PRESS RELEASE

आगरा। दयालबाग में बसंत उत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भी श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। 20 से 23 जनवरी तक चल रहे आयोजन में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और खेल गतिविधियां शामिल हैं। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर बसंत स्पोर्ट्स 2026 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों, युवाओं, युवतियों और विभिन्न मोहल्लों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मैदान में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे, वहीं दयालबाग ई-सत्संग कैस्कैड के जरिए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। जानकारी के मुताबिक यह प्रसारण देश-विदेश के करीब 580 केंद्रों पर देखा गया, जिससे बड़ी संख्या में सत्संगी भाई-बहन ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से इस आयोजन से जुड़े।

गुरु महाराज के आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर

कार्यक्रम में गुरु महाराज के आगमन पर उन्हें श्रद्धापूर्वक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दयालबाग के प्रेसिडेंट श्री गुर स्वरूप सूद ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई।

मार्चपास्ट और कैटल ग्रुप बना आकर्षण

कार्यक्रम की शुरुआत 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के अनुशासित मार्चपास्ट से हुई। इस मार्चपास्ट में सबसे ज्यादा आकर्षण कैटल ग्रुप रहा, जिसमें 10 ऊंट, 52 बकरियां और भोलू भैंसा अपनी गाड़ी सहित शामिल रहे। मार्चपास्ट के दौरान प्रेसिडेंट साहब को सलामी दी गई, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।

विभिन्न वर्गों में खेल प्रतियोगिताएं

बसंत स्पोर्ट्स 2026 में कई वर्गों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें जेंडर-फ्री सुपर ह्यूमेन चिल्ड्रेन, सब-जूनियर (9–12 वर्ष), जूनियर (12–15 वर्ष), सीनियर (15–18 वर्ष), 18–22 वर्ष वर्ग, मोहल्ला पंच-सरपंच व दयालबाग सुरक्षा गार्ड तथा आगरा की सत्संग ब्रांच और दयालबाग के भाई साहबानों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।

इस वर्ष जेंडर-फ्री सुपर ह्यूमेन चिल्ड्रेन वर्ग के फेस-1 और फेस-2 में आयोजित एनीमल रेस और बॉल बैलेंसिंग रेस खास आकर्षण रहीं। नन्हे बच्चों के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं इस बार स्वामी बाग के युवा लड़के-लड़कियों ने भी उत्साह के साथ भागीदारी की।

विजेताओं को मिला पुरस्कार

खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रेसिडेंट श्री गुर स्वरूप सूद ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए।

सब-जूनियर वर्ग में लड़कों में स्वेत नगर के अगम और लड़कियों में कार्यवीर नगर की मानवी विजेता रहीं।

जूनियर वर्ग में लड़कों में कार्यवीर नगर के परम आरत और लड़कियों में विद्युत नगर की अनन्या गर्ग प्रथम रहीं।

सीनियर वर्ग में लड़कों में स्वेत नगर के प्रेम प्रसाद और लड़कियों में कार्यवीर नगर की कनक को चैंपियन घोषित किया गया।

पीटी प्रदर्शन के साथ समापन

पुरस्कार वितरण के बाद दयालबाग के नियमित पीटी प्रतिभागियों ने अनुशासित और ऊर्जावान प्रदर्शन प्रस्तुत किया। अंत में परम पिता के चरणों में प्रार्थना और शुकराने के साथ आयोजन का समापन किया गया।

बसंत स्पोर्ट्स 2026 खेलों के साथ-साथ दयालबाग की सामूहिकता, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का भी जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।

Dr. Bhanu Pratap Singh