Agra News: कंपनी मालिक और सुपरवाइज़र पर ड्राइवर से मारपीट, अमानवीय व्यवहार और वेतन हड़पने का आरोप

स्थानीय समाचार

आगरा/गुरुग्राम। आगरा निवासी एक ड्राइवर ने गुरुग्राम की एक निजी कंपनी के मालिक और सुपरवाइज़र पर गंभीर मारपीट, अमानवीय उत्पीड़न, वेतन न देने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने मामले में उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित सोमकान्त शर्मा, निवासी कहरई, शमशाबाद रोड, आगरा, के अनुसार वह करीब 11 माह से गुरुग्राम स्थित रैम सर्विस कंपनी गुरुग्राम में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत था। नौकरी के दौरान कंपनी के मालिक और सुपरवाइज़र द्वारा लगातार दुर्व्यवहार किया जाता था।

पीड़ित का आरोप है कि सुपरवाइज़र शुरू से ही उसे नौकरी छोड़ने के लिए मानसिक दबाव बनाता था, और शिकायत करने पर मालिक ने भी कई बार उसके साथ मारपीट की।

आरोप है कि कंपनी ने रात का भत्ता तथा 26,000 रुपये का एक माह का वेतन भी नहीं दिया। पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे गुरुग्राम ले जाकर कार के अंदर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

धमकियों से भयभीत पीड़ित अगले दिन आगरा लौट आया। उसने अधिकारियों से वेतन, ओवरटाइम भत्ता दिलाने और आरोपियों के विरुद्ध पत्रचार के माध्यम से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। आरोपियों के मोबाइल नंबर भी पीड़ित ने शिकायत में सम्मिलित किए हैं। फिलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh