Agra News: टीकाकरण में ढिलाई पर CM0 सख्त, संविदा एएनएम की सेवा समाप्त; दो आशा पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार

स्थानीय समाचार

आगरा। अछनेरा क्षेत्र के रुनकता कस्बे में खसरे (मीजल्स) के दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही को गंभीर मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देश पर संबंधित एएनएम की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। वहीं सर्वे और लाइन लिस्टिंग में लापरवाही बरतने पर दो आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

मामला सीएचसी अछनेरा क्षेत्र के रुनकता कस्बे का है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही खसरे जैसी संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण, विटामिन-ए वितरण, घर-घर सर्वे और लाइन लिस्टिंग को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, ताकि समय रहते मरीजों की पहचान कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सर्वे, टीकाकरण और विटामिन-ए की जिम्मेदारी एएनएम यशोदा को सौंपी गई थी। वहीं आशा कार्यकर्ता उषा और राजकुमारी को घर-घर जाकर सर्वे कर लाइन लिस्टिंग तैयार करने के निर्देश थे।

जांच में सामने आया कि तय निर्देशों का पालन समय पर और सही तरीके से नहीं किया गया। इसी लापरवाही के बीच क्षेत्र में खसरे के दो मामले सामने आए, जिसे विभाग ने गंभीर चूक माना है। इसके बाद सीएमओ ने एएनएम यशोदा की संविदा समाप्त करने के साथ दोनों आशा कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कराने के आदेश दिए।

सीएमओ ने साफ कहा है कि टीकाकरण और संक्रामक रोग नियंत्रण में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी यदि इस तरह की अनदेखी सामने आई तो संबंधित कर्मियों पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh