आगरा। रक्षाबंधन से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजनगरी को एक खास सौगात देने जा रहे हैं। 5 अगस्त को सीएम योगी आगरा के कमिश्नरी सभागार में बहुप्रतीक्षित ‘अटलपुरम टाउनशिप’ की विधिवत लॉन्चिंग करेंगे। ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई गांव की 138 हेक्टेयर भूमि पर बसाई जा रही यह टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी और आगरा के शहरी विकास में बड़ा कदम साबित होगी।
लॉन्चिंग के महज तीन दिन बाद यानी 8 अगस्त से पहले चरण में 322 आवासीय भूखंडों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। बुकिंग आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। पहले चरण में दुर्बल, अल्प, मध्यम व उच्च आय वर्ग के नागरिकों के लिए भूखंड आरक्षित किए गए हैं।
आवासीय भूखंड: ₹29,500/वर्गमीटर
ग्रुप हाउसिंग: ₹44,000/वर्गमीटर
कॉमर्शियल प्लॉट: ₹59,000/वर्गमीटर
दरें पहले ही तय की जा चुकी हैं। एडीए बोर्ड द्वारा इन दरों को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है।
अटलपुरम टाउनशिप को ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इनर रिंग रोड, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे इसकी मल्टी-लेयर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी।
बंगलुरु की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को इसका विकास कार्य सौंपा गया है जो अगले 10 वर्षों में टाउनशिप को पूरी तरह विकसित कर देगी। टाउनशिप में स्मार्ट सड़कें, हरित क्षेत्र, सौर ऊर्जा, जल पुनर्चक्रण, खेल परिसर, स्कूल, अस्पताल, मार्केटिंग हब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पहले अटलपुरम टाउनशिप की लॉन्चिंग 15 अगस्त को प्रस्तावित थी, लेकिन सीएम योगी के 5 अगस्त को आगरा में प्रस्तावित मंडलीय समीक्षा बैठक के मद्देनज़र इसे पूर्व निर्धारित कर दिया गया है। अब यह लॊन्चिंग 5 अगस्त को कमिश्नरी सभागार में होगी।
मुख्यमंत्री के कार्यालय से हरी झंडी मिलते ही एडीए तैयारी में जुट गया है। मुख्यमंत्री नए शहर विस्तारीकरण योजना के तहत आगरा में ग्वालियर रोड पर गांव ककुआ और गांव भांडई में 138 हेक्टेयर जमीन पर नई टाउनशिप अटलपुरम को विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में दुर्बल, अल्प व मध्यम आय वर्ग से उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए प्लाट का आवंटन किया जाएगा।
- राजद में ‘तेजस्वी युग’ का औपचारिक आगाज: तेजस्वी यादव बने कार्यकारी अध्यक्ष, क्या ‘अपनों’ की बगावत के बीच बचा पाएंगे सियासी साख? - January 25, 2026
- पद्म पुरस्कार 2026: ‘अनसंग हीरोज’ का बोलबाला, समाज के असली नायकों को सम्मान, अंके गौड़ा और चिरंजी लाल यादव का नाम शामिल - January 25, 2026
- गणतंत्र दिवस पर ‘शौर्य’ का सम्मान, देश के 982 जांबाजों को मिलेगा पदक, यूपी पुलिस को 18 वीरता सम्मान, जम्मू-कश्मीर रहा अव्वल - January 25, 2026