किरावली। एसडीएम किरावली राजेश कुमार के साथ हुई अभद्रता के मामले में एसडीएम के गाड़ी चालक ने कीठम गांव के 14 लोगों के ख़िलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें नौ महिलाएं शामिल हैं।
एसडीएम के चालक रविंद्र गौतम ने कीठम गांव के मुकेश दीक्षित, उमेश चंद, तुषार, राहुल शर्मा, किशोर, मीना देवी, गीता देवी, सुमन, किशना देवी, सरोज, पूनम, मीरा, लक्ष्मी देवी और राजकुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में लिखा है कि एसडीएम को आगरा ले जाने लिए वह गाड़ी स्टार्ट कर खड़े हुए थे। एसडीएम बाहर आकर गाड़ी में बैठते उससे पहले कीठम गांव की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने घेर लिया। उन्होंने दोनों के साथ अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी। नामजद लोगों सहित उनके साथ आए लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया।
पुलिस ने नामजद लोगों के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 115 (2), 352, 351 (2), 121 (1) और 191 (2) में मुकदमा दर्ज कर नामजदों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश डालना शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही नामजदों ने घर छोड़ दिया है।
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025