किरावली। एसडीएम किरावली राजेश कुमार के साथ हुई अभद्रता के मामले में एसडीएम के गाड़ी चालक ने कीठम गांव के 14 लोगों के ख़िलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें नौ महिलाएं शामिल हैं।
एसडीएम के चालक रविंद्र गौतम ने कीठम गांव के मुकेश दीक्षित, उमेश चंद, तुषार, राहुल शर्मा, किशोर, मीना देवी, गीता देवी, सुमन, किशना देवी, सरोज, पूनम, मीरा, लक्ष्मी देवी और राजकुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में लिखा है कि एसडीएम को आगरा ले जाने लिए वह गाड़ी स्टार्ट कर खड़े हुए थे। एसडीएम बाहर आकर गाड़ी में बैठते उससे पहले कीठम गांव की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने घेर लिया। उन्होंने दोनों के साथ अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी। नामजद लोगों सहित उनके साथ आए लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया।
पुलिस ने नामजद लोगों के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 115 (2), 352, 351 (2), 121 (1) और 191 (2) में मुकदमा दर्ज कर नामजदों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश डालना शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही नामजदों ने घर छोड़ दिया है।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025