किरावली। एसडीएम किरावली राजेश कुमार के साथ हुई अभद्रता के मामले में एसडीएम के गाड़ी चालक ने कीठम गांव के 14 लोगों के ख़िलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें नौ महिलाएं शामिल हैं।
एसडीएम के चालक रविंद्र गौतम ने कीठम गांव के मुकेश दीक्षित, उमेश चंद, तुषार, राहुल शर्मा, किशोर, मीना देवी, गीता देवी, सुमन, किशना देवी, सरोज, पूनम, मीरा, लक्ष्मी देवी और राजकुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में लिखा है कि एसडीएम को आगरा ले जाने लिए वह गाड़ी स्टार्ट कर खड़े हुए थे। एसडीएम बाहर आकर गाड़ी में बैठते उससे पहले कीठम गांव की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने घेर लिया। उन्होंने दोनों के साथ अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी। नामजद लोगों सहित उनके साथ आए लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया।
पुलिस ने नामजद लोगों के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 115 (2), 352, 351 (2), 121 (1) और 191 (2) में मुकदमा दर्ज कर नामजदों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश डालना शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही नामजदों ने घर छोड़ दिया है।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026