आगरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र में पत्ती (बचत समिति) के नाम पर एक प्लम्बर मजदूर से ढाई लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार और कथित पत्ती संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित संतोष कुमार, निवासी नगला प्यारे, सौहल्ला रोड, प्लम्बर का काम कर अपने परिवार का गुजारा करता है। उसका कहना है कि वह लंबे समय से राकेश कुशवाह नामक ठेकेदार के यहां काम कर रहा था। इसी दौरान ठेकेदार ने मजदूरी से हर महीने कुछ रकम काटकर पत्ती में लगाने का प्रस्ताव दिया और भविष्य में अच्छी बचत का भरोसा दिलाया।
ठेकेदार की बातों पर भरोसा कर संतोष कुमार ने दो पत्तियों में कुल एक लाख रुपये जमा कराए, जो उसकी मजदूरी से किस्तों में काटे गए। पत्ती पूरी होने पर जब उसने अपनी जमा रकम मांगी तो उसे टरकाया जाने लगा। बाद में उसे जानकारी हुई कि ठेकेदार ने कथित पत्ती संचालक राजेन्द्र कुशवाह से पहले ही पूरी रकम ले ली है।
आरोप है कि इसके बाद भी ठेकेदार ने जरूरत का हवाला देकर पीड़ित की बहन से डेढ़ लाख रुपये और दिलवा लिए। इस तरह अलग-अलग तरीकों से कुल ढाई लाख रुपये हड़प लिए गए। जब पीड़ित अपनी मां के साथ पैसे मांगने पहुंचा तो ठेकेदार ने साफ इनकार कर दिया और दोबारा रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने जब कथित पत्ती संचालक से संपर्क किया तो उसने किसी भी तरह की पत्ती जमा होने से इनकार करते हुए कहा कि वह पूरी रकम ठेकेदार को दे चुका है। दोनों के आमने-सामने बैठकर बात कराने से भी उसने मना कर दिया।
मामले से परेशान होकर पीड़ित ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025