आगरा। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद परिवार के हाथरस जिलाध्यक्ष पं. योगेश उपाध्याय जी की हिस्ट्रीशीटर्स द्वारा दबंगई के तहत की गई जघन्य हत्या के कारण विप्र समाज में बहुत ही दुख एवं आक्रोश है व्याप्त है।
दिनांक 16.06.2024 को संजय प्लेस आगरा पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ अन्य विभिन्न संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शान्ति पूर्वक कैंडिल मार्च करते हुए शहीद स्मारक पहुंचकर शोक /श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में पंडित योगेश उपाध्याय जी की तस्वीर पर माला/ पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा की सद्गति एवं शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। और साथ ही में सभी वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार में ब्राह्मणों की ही हत्याएं क्यों अधिक हो रही है। योगी सरकार में ब्राह्मण अपने आप सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है और अभी तक सारे अपराधी भी नहीं पकड़े गए और न हीं अपराधियों के घर पर अब तक बुलडोजर चला है
वक्ताओं ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मण अपराधी होता है तो उसी के घर पर ही बुलडोजर क्यों चलता है अन्य समाज के अपराधी होने पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया जाता जबकि अधिकतर ब्राह्मण समाज बीजेपी को ही सपोर्ट करता है फिर भी ऐसा भेदभाव क्यों।
शोक सभा में उपस्थित सभी विप्र बंधुओ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनको फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा एवं घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी रखी।
इस आक्रोशपूर्ण दुखद अवसर पी एस गौतम, नरेंद्र रावत, प्रदीप चंसौलिया, अशोक शर्मा, नागेंद्र उपाध्याय, पवन शर्मा, नीलम शर्मा, बबीता पाठक, योगिता शर्मा, ममता, शर्मा, मनीषा गौतम, अजय उपाध्याय, अमित शर्मा, ललित शर्मा, सर्वेश शर्मा, मनु मिश्रा, कपिल गौतम, अनिल शर्मा, राजेश कुमार, संजय शर्मा, राहुल लवानियां अभिषेक उपाध्याय एवं अन्य लोगों की उपस्थिति प्रमुख रुप से रही।
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025