Agra News: बोदला में बड़ा हादसा, गुब्बारे का सिलेंडर फटा, युवक घायल

स्थानीय समाचार

आगरा। बोदला इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब गुब्बारे बेच रहे युवक की मोपेड पर बंधा हीलियम गैस सिलेंडर सड़क दुर्घटना के बाद गिरकर फट गया। तेज धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक मोपेड पर हीलियम गैस सिलेंडर बांधकर गुब्बारे बेच रहा था। इसी दौरान एक अन्य वाहन ने उसकी मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर से संतुलन बिगड़ा और सिलेंडर सड़क पर गिर पड़ा। गिरते ही उसमें जोरदार विस्फोट हो गया।

धमाके की चपेट में आकर युवक का पैर बुरी तरह घायल हो गया। विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक दर्द से तड़पता रहा, जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह संभाला।

सूचना मिलते ही थाना जगदीशपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल युवक का इलाज जारी है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर इस तरह गैस सिलेंडर ले जाने और उसके सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh