आगरा। सूर्य नगर से मोटर स्पोर्ट्स क्लब के छह जांबाज़ राइडर्स ने रविवार को सियाचिन बेस कैंप के लिए एक साहसिक और देशभक्ति से ओत-प्रोत मोटरसाइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा को फ्लैग ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राम मोहन कपूर एवं संरक्षक हर विजय वाहिया द्वारा किया गया।
राम मोहन कपूर ने बताया कि इस विशेष यात्रा का उद्देश्य विगत माह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सम्मानित करना है। हरविजय वाहिया ने बताया कि यह यात्रा 11 जून को आगरा में समाप्त होगी। यह केवल एक साहसिक यात्रा नहीं, बल्कि भारत के शहीदों को समर्पित एक श्रद्धांजलि है।
नेविगेटर प्रवीण सिकरवार ने बताया कि इस 11 दिवसीय यात्रा में राइडर्स लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी हाई-परफॉर्मेंस बाइक से तय करेंगे, जिसमें लद्दाख और हिमाचल की कठिन पर्वतीय चुनौतियों से गुजरते हुए वे देश के सीमांत और वीरता से जुड़े स्थलों तक पहुंचेंगे।
जांस्कर वैली, शिंकुला पास, बारा लाचा पास, खारदुंगला, उम्लिंग ला (विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क), हानले, तुरटुक (भारत का प्रथम गांव), हुण्डर, पैंगोंग लेक और कारगिल-द्रास वॉर मेमोरियल यात्रा के प्रमुख पड़ाव होंगे। इस दल में अभिनंदन शर्मा, विवेक शर्मा, आशीष गौतम, सुनील कुमार एवं अरुण शर्मा शामिल हैं।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026