Agra News: आगरा में अभिव्यंजक कला चिकित्सा कार्यशाला, तूलिका के रंगों से सजा मन

PRESS RELEASE

आगरा। सिकंदरा−बोदला रोड स्थित फीलिंग्स माइंड्स सेंटर पर चल रहे मेंटल हेल्थ कार्निवल के तीसरे दिन अभिव्यंजक कला चिकित्सा (Expressive Art Therapy) पर आयोजित विशेष कार्यशाला में प्रतिभागियों ने चित्रकला के माध्यम से अपनी भावनाओं को रचनात्मक रूप में अभिव्यक्त किया।

चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई

इस मौके पर चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई। चित्रकला कार्यशाला में प्रदर्शित चित्रों में मन की अनकही बातें व्यक्त हुईं। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर कला-चिकित्सा के प्रभाव पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। कार्यशाला में बच्चों के साथ ही वयस्कों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला में मिताली जैन, एकता सत्संगी, इशिका बंसल, कोमल दंडौतिया, मेघा गोयल, बृज मोहन, दीपा कुशवाह, रेखा चौहान, पूनम चौहान और काव्या अग्रवाल का सहयोग रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें बाल मनोचिकित्सक एवं लेखिका पल्लवी नियोगी, दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट की डॉ मीनाक्षी ठाकुर, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की बिंदु अवस्थी, और संस्था की संस्थापक डॉ चीनू अग्रवाल एवं सह-संस्थापक डॉ रविंद्र अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बच्चों की भावनात्मक अभिव्यक्ति को समझें

पल्लवी नियोगी ने कहा, बच्चों की भावनात्मक अभिव्यक्ति को समझना जरूरी है। कला उन्हें न केवल राहत देती है, बल्कि आत्मविश्वास भी जगाती है। डॉ मीनाक्षी ठाकुर और बिंदु अवस्थी ने बताया कि रंगों का मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है और बच्चों को यह माध्यम सहजता से अपनाने की प्रेरणा देता है।

इंटरनेशनल प्लेटफार्म की तैयारी

डॉ चीनू अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला स्टूडियो पॉइंट संस्था के सहयोग से आयोजित की गई और इसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि जल्द ही दुबई, बर्लिन और लंदन में कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी।

कल होगी तलाक के मामलों पर चर्चा

संस्था के सह-संस्थापक डॉ रविंद्र अग्रवाल ने बताया कि कार्निवल के चौथे दिन, बुधवार सायं 4 से 6 बजे तक “तलाक के बढ़ते मामलों और उनके समाधान” पर विशेषज्ञ परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh