आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विधि संकाय की गुरुवार को हुई एक बैठक में विश्वविद्यालय के बीए-एलएलबी, एलएलबी एवं एलएलएम पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत नए पाठ्यक्रम को अनुमोदित किया गया।
विवि के केंद्रीय पुस्तकालय, पालीवाल पार्क में हुई इस बैठक में बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रम का सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया। अब विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र ही आधिकारिक रूप से पाठ्यक्रम लागू करने की अधिसूचना जारी करेगा।
बैठक में कहा गया कि यह संशोधित पाठ्यक्रम छात्रों को अधिक समकालीन कानूनी शिक्षा प्रदान करेगा एवं उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि करेगा।
बैठक में विधि संकाय के प्रो. डीसी मिश्रा, प्रो. अमरनाथ, प्रो. सुधेंद्र नाथ, प्रो. मनीष शंकर तिवारी, प्रो. रीता निगम, प्रो. रिजु निगम, प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. गौरव कौशिक, डॉ. फिरोज़ अंसारी, डॉ. शिववीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025
- Hope in Surat: 74-Year-Old Liver Cancer Patient’s “Impossible” Recovery Under Herbal Treatment - August 22, 2025
- मंत्री जी के सुपुत्र आ रहे है…डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था कराए.. - August 22, 2025