आगरा: थाना ताजगंज क्षेत्र की दो सगी बहनों को अछनेरा स्थित उनके ससुराल द्वारा फॉर्च्यूनर की डिमांड को लेकर घर से बेदखल कर दिया गया है। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श कल्याण केंद्र में अजीबोगरीब मामला पहुंचा है।
काउंसलर डॉ.सतीश खिरवार ने बताया कि वर्ष 2020 में थाना ताजगंज की रहने वाली दो सगी बहनों के साथ थाना अछनेरा के दो भाइयों ने शादी की थी। शादी के दो साल बाद ही दोनों भाइयों द्वारा युवतियों के साथ मारपीट की जाने लगी। युवकों द्वारा बार-बार यही कहा जाता है कि फॉर्च्यूनर लेकर आओ तभी यहां रह पाओगी।
वर्ष 2023 में दोनों भाइयों द्वारा मारपीट अधिक की जाने लगी। छोटी-छोटी बातों पर दोनों बहनों के साथ मारपीट की जाती थी। अत्यधिक मारपीट होने के चलते मजबूर होकर दोनों बहनें ससुराल छोड़कर मायके में आ गईं।
दोनों बहनों ने ससुराल से लौटकर अपने परिवार को पूरी घटना से अवगत कराया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने परिवार का मामला मानते हुए इसे पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श कल्याण केंद्र भेज दिया।
- आगरा-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पुलिस की कार, हेड कांस्टेबल और चालक की मौत, पांच घायल - October 26, 2025
- आगरा-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पुलिस की कार, हेड कांस्टेबल और चालक की मौत, पांच घायल - October 26, 2025
- आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के पुत्र अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि, पत्नी हुईं बेहद भावुक - October 26, 2025