उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। बीते कई दिनों से कई जिलों में धूप नहीं निकली है। मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ और दिनों तक शीतलहर का कहर जारी रहेगा। बढ़ती सर्दी को देखते हुए आगरा जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के पांचवी तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
इसके साथ ही 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश होने के कारण 12वीं तक के विद्यालयों का अवकाश रहेगा। हालांकि, स्कूलों के खुलने के बाद उनकी टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है। 16 जनवरी से कक्षा 6 और इससे ऊपर के विद्यालय दोपहर 11:00 से 3:30 तक संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, यूपी में बीते कई दिनों से लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। कई जिलों में शीतलहर के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसको देखते हुए नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के स्कूलों की छुट्टियां भी कर दी गयीं हैं।
-एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026