Agra News: पुलिस लाइन में गूंजा ‘हवाई हमले’ का सायरन, ब्लैकआउट के बीच हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन; आपदा से निपटने की बड़ी तैयारी

स्थानीय समाचार

आगरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस लाइन, आगरा में सिविल डिफेंस, पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से हवाई हमले से बचाव के लिए मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास का सफल आयोजन किया। अभ्यास के दौरान पुलिस लाइन पर दुश्मन के हवाई हमले का सिमुलेशन किया गया, जिसमें घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने, मौके पर फर्स्ट एड देने और आग बुझाने जैसी प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया गया।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और अपर जिलाधिकारी नगर/एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में पुलिसकर्मियों, सिविल डिफेंस, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों की तत्परता बढ़ाना है। साथ ही विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखना भी इसका मुख्य मकसद रहा।

“वैश्विक परिदृश्य में निरंतर ड्रिल जरूरी”

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए हवाई हमले जैसी आपदाओं से निपटने के लिए नियमित प्रशिक्षण और ड्रिल आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आपातकाल में कम समय में तैयारी, रेस्क्यू और मानसिक रूप से सतर्क रहना बेहद जरूरी होता है। यह अभ्यास सुरक्षा तैयारियों, जन-जागरूकता और आपदा के समय सही प्रतिक्रिया देने की क्षमता को मजबूत करता है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट नियमों का पालन करें और आपातकाल में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें। साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

सायरन बजा, ब्लैकआउट हुआ, सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने का प्रशिक्षण

मॉक ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस टीम ने हवाई सायरन बजाकर हमले की घोषणा की। इसके बाद ब्लैकआउट प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें सभी लाइटें बंद कर दी गईं। प्रतिभागियों को अंधेरे में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने और खुद को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान पुलिस बल ने परिधि सुरक्षा सुनिश्चित की, जबकि जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम ने बचाव कार्यों का संचालन किया। स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से प्राथमिक उपचार और घायलों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया भी दिखाई गई। वहीं फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने का अभ्यास किया।

सभी विभागों की सराहना, आपात प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ी

मॉक ड्रिल के समापन पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने अभ्यास में शामिल सभी विभागों की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि इस अभ्यास से प्रतिभागियों की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता में सुधार हुआ है और हवाई हमले जैसी आपात स्थिति में समन्वय के साथ काम करने की तैयारी और मजबूत हुई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh