Agra News: अग्रवाल संगठन ने मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ किया खिचड़ी वितरण

PRESS RELEASE





आगरा। अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में नुनिहाई स्थित शिवशक्ति वाटिका में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्ष निशा सिंघल ने सभी अतिथियों को मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दीं। कहा सामाजिक एकता का संदेश देता है खिचड़ी पर्व।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, मुख्य संरक्षक विनोद अग्रवाल, भगवती प्रसाद मित्तल ने महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके परान्त सबी श्रद्धालुओं व राहगीरों को खिचड़ी वितरण किया गया। अतिथियों ने कहा कि शुभफलदायक है मकर संक्रांति का पर्व। बच्चों से लेकर संगठन के सभी सदस्यों की सहभागिता रही है। युवाओं का इस पर्व से जुड़ना और सहयोग करना युवा पीढी में सनातन संस्कृति के प्रति नई दिशा प्रदान करेगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सीताराम ग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नरेन्द्र, विनय ग्रवाल, सोनू ग्रवाल, मोनू अग्रवाल, साहिल सिंघल आदि उपस्थित थे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh