Agra News: एपी ज्वेलर्स पर आयकर कार्रवाई के विरोध में आगरा का सर्राफा बाजार बंद, व्यापारियों ने किया धरना-प्रदर्शन का एलान

स्थानीय समाचार

आगरा। शहर में एपी ज्वेलर्स पर चल रही आयकर विभाग की लंबी कार्रवाई के विरोध में रविवार को आगरा का सर्राफा बाजार पूरी तरह ठप रहा। किनारी बाजार समेत शहर के प्रमुख सर्राफा इलाकों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं और एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया।

बाजार बंद रहने से सर्राफा कारोबार पर व्यापक असर पड़ा और खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहक मायूस होकर लौट गए।
दरअसल, एपी ज्वेलर्स के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार करीब 47 घंटे से जारी है। आयकर विभाग की टीम ने एक साथ एपी ज्वेलर्स के चार ठिकानों पर सर्च शुरू की थी। कार्रवाई की शुरुआत किनारी बाजार स्थित मुख्य प्रतिष्ठान से हुई, जहां भारी सुरक्षा बल के साथ पहुंची टीम ने दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच की। इसके बाद अन्य ठिकानों पर भी समन्वित तरीके से कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई टैक्स में गड़बड़ी की आशंका को लेकर की गई है। जांच के दौरान बिक्री, स्टॉक, खरीद-फरोख्त और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अब तक विभाग की ओर से किसी बड़े खुलासे या कर चोरी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिससे व्यापारियों में असंतोष और गहराता जा रहा है।

कार्रवाई को लेकर आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने आयकर विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले 31 घंटे तक चले सर्वे में भी कोई ठोस अनियमितता सामने नहीं आई, इसके बावजूद कार्रवाई को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। उनका आरोप है कि इस तरह की लंबी कार्रवाई से न केवल संबंधित प्रतिष्ठान बल्कि पूरे सर्राफा बाजार की छवि धूमिल हो रही है और व्यापार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

फिलहाल, एक ओर जहां आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर सर्राफा व्यापारियों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति स्पष्ट नहीं हुई और संतोषजनक समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

रिपोर्टर- मनीष भारद्वाज

Dr. Bhanu Pratap Singh