बाह (आगरा)। जरार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर शेर सिंह की मौत और छोटे के घायल होने की घटना के बाद भी विद्युत विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। इसी वजह से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों में रोष और बढ़ गया था और लोगों ने सीएचसी परिसर में जमकर नारेबाजी की।
ज्ञातव्य है कि शेर सिंह (35) पुत्र रामसेवक, निवासी मोहल्ला पुराथोक विगत दिवस अपने खेत पर गए थे। इसी दौरान वहां पहले से टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। शेर सिंह को करंट से झुलसता देख छोटे (33) पुत्र विजय सिंह उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन वह भी बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
करेंट से झुलसने पर ग्रामीणों ने दोनों को तुरंत सीएचसी बाह पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया। छोटे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे प्राथमिक इलाज के बाद आगरा रैफर किया जा चुका है।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी विद्युत विभाग को दी, लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सीएचसी परिसर में ही नारेबाजी शुरू कर दी।
परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए देने को तैयार नहीं थे। बाद में थाना बाह प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025