Agra News: एमजी रोड पर 100 साल पुराने नाले का होगा कायाकल्प, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दिए ‘स्थाई समाधान’ के निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा: ताजनगरी के हृदय स्थल एमजी रोड और धाकरान चौराहे पर लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का अब स्थाई समाधान होने जा रहा है। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने क्षेत्रीय जनता की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए रविवार को नगर निगम के इंजीनियरों के साथ धाकरान चौराहे और पथवारी मंदिर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब पुराने ढर्रे पर नहीं, बल्कि नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से जनता को राहत दी जाएगी।

100 साल पुराना नाला बना था सिरदर्द

धाकरान चौराहा स्थित पथवारी मंदिर के पीछे से गुजर रहा करीब 100 वर्ष पुराना भूमिगत नाला लंबे समय से चोक था। एमजी रोड के आर-पार होने के कारण नगर निगम को इसकी सफाई में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। ड्रेनेज जाम होने से क्षेत्रीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। मंत्री ने मौके पर ही इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी समस्या का ‘अस्थाई समाधान’ स्वीकार्य नहीं है।

​नई तकनीक: लोहे के पाइप से पार होगा पानी

निरीक्षण के दौरान इंजीनियरों ने मंत्री के समक्ष एक नया तकनीकी प्रस्ताव रखा। इसके तहत भूमिगत नाले के भीतर नई तकनीक और लोहे के पाइप का उपयोग कर पानी को एमजी रोड के आर-पार सुचारू रूप से निकाला जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

पर्यटन की साख का दिया हवाला

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अधिकारियों को सचेत किया कि चूंकि यह क्षेत्र पुरानी बसावट वाला है और मुख्य मार्ग (एमजी रोड) से जुड़ा है, जहाँ से देश-विदेश के पर्यटक गुजरते हैं, इसलिए कार्य में गुणवत्ता और तेजी का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर मनहर धाकड़, बच्चू सिंह, चौ. अजय सिंह, कर्ण सिंह धाकड़, राजवीर सिंह धाकड़ सहित कई गणमान्य लोग और क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh