natiional chamber and mayor

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने नेशनल चैम्बर के साथ बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों को खुश करने वाली बातें कहीं

BUSINESS

न्यू मार्केट जीवन मंडी में नेशनल चैम्बर का कार्यालय और वहां डस्टबिन तक नहीं

सीवर और पार्किंग के कारण संजय प्लेस के व्यापारियों पर लगे मुकदमे वापस होंगे

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, उत्तर प्रदेश, आगरा का कार्यालय न्यू मार्केट जीवनी मंडी में है। इसे चैम्बर भवन कहते हैं। 3 जुलाई को इसी चैम्बर भवन में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के साथ बैठक की गई। बैठक में महापौर ने व्यापारियों और उद्यमियों को खुश करने वाली बातें कहीं। यहां तक कहा कि आगरा उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नम्बर वन बनेगा। चैम्बर ने महापौर को 24 सूत्री ज्ञापन दिया। महापौर का सम्मान भी किया। अब खबर विस्तार से पढ़ते हैं-

कर नियमावली में विसंगतियां
नेशनल चैम्बर के ऊर्जावन अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा- व्यावसायिक संपत्तियों पर कर नियमावली में विभिन्न प्रकार की विसंगतियां हैं। जिनके कारण उद्यमियों एवं व्यवसायियों द्वारा सम्पत्ति कर का भुगतान करने में कठिनाई हो रही है। सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। इन विसंगतियों को दूर करने हेतु चैम्बर द्वारा समय-समय पर प्रयास किये गये हैं। हम आशा करते हैं कि आपके द्वारा इन विसंगतियों को शीघ्र  दूर किया जायेगा। उम्मीद है कि मेयर निर्वाचन में बड़ी जीत की तरह आगरा के विकास कार्यों  में भी एक बड़ी लकीर खींचेंगी।

न्यू मार्केट जीवनी मंडी में डस्टबिन तक नहीं
श्री गोयल ने मांग रखी कि  शाहदरा के टीले के क्षतिग्रस्त रैम्प का ठीक कराया जाए। यहां चैम्बर पौधारोपण करेगा। नगर विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ई-बसों को मजदूरों के आवागमन के अनुरूप देहात से शहर की ओर चलाया जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाले व नालियों का सुदृढ़ीकरण हो। नालों की हो नियमित सफाई की जाए। छोटे होटलों पर यूजर चार्ज छोटे घर का तीन गुना और बड़े होटलों पर बड़े घर का तीन गुना हो। फतेहाबाद रोड पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए। न्यू मार्केट जीवनी मंडी में डस्टबिन स्थापित किया जाए।

इन्होंने महापौर को विस्तार से समझाया

नगला रामबल पर टीले का सौन्दर्यीकरण हो। संजय प्लेस में सीवर तथा पार्किंग के कारण व्यापारियों पर लगे मुकदमों को वापस किया जाए। एकमुस्त समाधान योजना को लागू किया जाए। प्रतिवेदन में दिये गये सभी बिन्दुओं पर सम्बन्धित सदस्यों रविंद्र अग्रवाल,  के सी जैन,  अशोक  अरोड़ा, राकेश  चौहान, मनोज कुमार गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, विनय मित्तल, सतीश  अग्रवाल, विष्णु भगवान अग्रवाल, मयंक मित्तल, राजीव गोयल, सुरेश चन्द बंसल ने समस्याओं एवं सुझावों को विस्तारपूर्वक समझाया।

महत्वपूर्ण सुझाव
चैम्बर ने सुझाव दिया गया कि हर माह बिन्दुवार बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जाए। महापौर ने इस पर सहमति जताई।  सदस्यों ने अवगत कराया कि जो औद्योगिक क्षेत्र नगर निगम द्वारा सीमा विस्तार के बाद अपने अधिकार क्षेत्र में लिये हैं, उनमें विकास कार्यों जैसे सड़क, सीवर लाइन और गंगाजल पाइप लाइन की महती आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई 30 फुट है, जबकि एडीए की अनुमति 40 फुट चौड़ी सड़क पर होती है।

क्या कहा महापौर ने
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने सभी बातें गंभीरता के साथ सुनीं। उन्होंने कहा- नियमों आदि की जानकारी प्राप्त की जा रही है। चैम्बर द्वारा जो समस्याएं रखी गई हैं, उन सभी पर कार्यवाही होगी। यह कार्य कई बैठकों में पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे आगरा में सिस्टम को बदला जा रहा है। व्यापारियों पर लगे मुकदमे शीघ्र वापस होंगे। व्यावसायिक संपत्तियों पर कर नियमावली में विसंगतियों को दूर किया जाएगा।

उल्लेखनीय उपस्थिति
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष सतीश चन्द गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, नरेन्द्र सिंह, शलभ शर्मा, सदस्यों में रविंद्र अग्रवाल, राकेश सिंघल, अशोक अरोड़ा, राकेश चौहान, मनोज कुमार गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, विनय मित्तल, सतीश अग्रवाल, विष्णु भगवान अग्रवाल, मयंक मित्तल, राजीव गोयल, सुरेश चन्द बंसल, के. सी. जैन मुख्य रुप से उपस्थित थे।

SDM ज्योति मौर्या की बेवफाई देख इस पति ने अपनी पत्नी की बीच में ही छुड़ाई पढ़ाई, बुलाया घर वापस

Dr. Bhanu Pratap Singh