agra mahotsav

आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार में जबदर्स्त भीड़, आज अंतिम दिन, 60 फीसदी तक छूट का ऐलान

BUSINESS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार में आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार के नौवें दिन शनिवार को मेले में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली।  मेले ने अपने अब तक की सबसे अधिक भीड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर, साहित्यक पवेलियन में साहित्य साधिका समिति ने ‘अंधेरों से जूझते नन्हे दिए’ विषय पर विचार गोष्ठी का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पैसिया मेला परिसर में उपस्थित रहे। आज अंतिम दिन मेला दोपहर 2 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगेगा। अंतिम दिन होने के कारण 60 फीसदी तक छूट दी जाएगी।

क्या है खास

रावी ईवेंट्स के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि महावीर एग्रो की स्टॉल पर मेम बासमती डायमंड चावल, बिजली की खपत को काम करने की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मेरठ से आये अजहर की स्टॉल पर डबल बेड की बेडशीट और पिलो कवर, माँ करोली हैंडीक्राफ्ट की स्टॉल पर आयरन और कॉपर से बने घर को सजाने के आईटम मिल रहे हैं। महिलाए आर्टिफिशियल रंगबिरंगे फूलो के गुलदस्ते पसंद कर रही है। आत्मनिर्भर के स्टॉल पर एक्सपोर्ट क्वालिटी वाली लैदर की महिलाओं की बेली मिल रही है।

एडीए उपाध्यक्ष ने कही ये बात

आगरा महोत्सव में पहुंचे आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आगरा महोत्सव आयोजन निश्चित व्यापार के साथ रोजगार भी प्रदान कर रहा है। यहां पर बहुत ही बेहतरीन स्टार्ट लगी है स्वदेशी उत्पादनों के साथ दीपावली पूजा और सज्जा के समान मौजूद हैं। तमाम राज्यों और जिलों से आए उत्पादकों की भरमार आगरा के लिए यह मेला के साथ जनता के लिए एक अवसर भी है। दैनिक प्रयोग की चीजें बहुत ही अच्छी और किफायती मूल्य पर है। आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं साथ ही साहित्यिक पवेलियन इस पूरे आयोजन में चार चांद लगा रहा है।

पानी और बिजली बचाने के उपकरण

मेला समन्वयक अमित यादव ने बताया कि मेले में पुलकित की फ़्रेशअप की स्टाल पर 25% छूट के साथ गद्दे, सोफा कम बेड और पिलो कवर उपलब्ध है। फैशन के दीवानों के लिए हनी बॉलीवुड कलेक्शन की स्टाल पर बॉलीवुड स्टाइल के सूट 50% छूट के साथ मिल रहे हैं। किचिन में पानी को व्यर्थ होने से बचाने के लिए दिल्ली की वाटर सेवर की स्टाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है | महिलाओं के लिए राजस्थानी खादी पर्स, शीशे व मोती जड़ित हैडमेड पर्स तो कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए पिट्ठू बैग की अधिक मांग बनी हुई है |

गाय के गोबर से निर्मित उत्पाद की हो रही खरीद

लव यू जिंदगी संस्था की स्टॉल पर गाय के गोबर से निर्मित दीपवाली के लिए लक्ष्मी-गणेश, गमले, रोज अगरवती, लक्ष्मी चरण जैसे इको फ्रैंडली उत्पाद मौजूद है। गाय के गोबर से बनी उपयोगी उत्पादों की खरीद लोग कर रहे हैं।

निःशुल्क वितरित हो रही सरकारी पुस्तकें

साहित्यिक पवेलियन में साहित्यकारों की प्रदर्शनी लोग अपनी पसंदीदा पुस्तक खरीद रहे हैं। भाजपा पत्रिका विभाग के संयोजक ऋषि अग्रवाल सरकार द्वारा आगरा की जनता में वितरित की जाने वाली पुस्तकों को निःशुल्क दे रहे हैं।

झूले की दीवानगी मेले में खींच रही

बच्चों व बड़ों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगे हैं| बच्चो के लिए ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रैन, कोलंबस झूला, टॉय ट्रेन, वाटरबोट जैसे झूले मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बच्चों के साथ बड़े भी गन शूटिंग व रिंग वाटल का गेम भी खेल रहे है। सेंट जॉन्स कॉलेज की मोनिका अपने दोस्तों के साथ मिडनाइट बाजार में झूला झूलने पहुंची। उनका कहना था कि मिडनाइट बाजार का हम सभी दोस्त झूला झूलने के लिए बेसब्री से इंतजार करते है।

आज मिलेगी 60 प्रतिशत तक छूट

मिडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि मेले में अंतिम दिन रविवार को सभी उत्पादों पर विशेष ऑफर्स के साथ 10 से 60 प्रतिशत की छूट का लाभ ग्राहक ले सकेंगे | मेले का सांय छः बजे औपचारिक समापन महापौर नवीन जैन करेंगे। समापन पर मेले में आये शिल्पियों और व्यापारियों को प्रशस्त्रि पत्र दे कर सम्मानित किया जायेगा।

अंधेरों से जूझते नन्हे दिए

साहित्य साधिका समिति की ओर से ‘अंधेरों से जूझते नन्हे दिए’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन साहित्यिक पवेलियन में किया गया। गोष्ठी में बच्चों के अपहरण और किशोरियों के साथ दुराचार से बचाव पर चर्चा की गयी। सभी का स्वागत आदर्श नंदन गुप्त ने किया। आभार डॉ. रजनीश त्यागी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुषमा सिंह, रमा वर्मा ‘श्याम‘, कमला सैनी, डॉ. रेखा कक्कड़, प्रेमलता शर्मा, डॉ. सुनीता चौहान, डॉ. पूनम तिवारी, वीणा सिंह, सुधा वर्मा, अलका अग्रवाल, डॉ. मधु भारद्वाज, दिलीप कुमार, सूरज कुमार, विनय सिन्हा, कुलदीप भदौरिया, अश्वनी वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh