आगरा, 12 अगस्त। ताजमहल में उमड़ रही भीड़ से पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने 13, 14, 15 अगस्त को मुख्य गुम्बद को बंद रखने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एएसआई ने देशभर के स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क कर रखा है। ताजमहल और उसके मुख्य गुम्बद में भी निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा था। लेकिन बेक़ाबू होती भीड़ के कारण मुख्य गुम्बद में अंतिम तीन दिन प्रवेश न देने का निर्णय लिया गया।
शनिवार से सोमवार तक चमेली फर्श के ऊपर स्थित मुख्य मकबरे में पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इससे पर्यटक शाहजहां और मुमताज की कब्रों का दीदार नहीं कर पाएंगे।
ताजमहल के दीदार को प्रतिदिन औसतन 50 हजार पर्यटक आ रहे हैं। गुरुवार को तो 70 हजार से अधिक पर्यटक आए। पश्चिमी गेट पर बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कई बार लाठियां फटकारने की नौबत आई थी। लंबी लाइनें स्मारक के पूर्वी व पश्चिमी द्वार के अतिरिक्त चमेली फर्श पर भी मुख्य गुम्बद पर जाने को लगीं। गुरुवार को तो अंधेरा होने के बाद मुख्य गुम्बद में शाहजहां व मुमताज की कब्र वाले कक्ष में रोशनी के अभाव में मोबाइल फोन की टार्च जलाकर पर्यटकों ने किसी तरह स्मारक देखा था। बच्चों को लोग कंधों पर बैठाकर भीड़ से बचाते हुए नजर आए थे।
अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि चमेली फर्श से मुख्य मकबरे की ऊंचाई अधिक है। स्मारक फ्री होने से भीड़ उमड़ रही है। इस स्थिति में कोई हादसा नहीं हो, इसके लिए दिल्ली मुख्यालय को ताजमहल के मुख्य मकबरे को बंद रखे जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। शनिवार से सोमवार तक मुख्य गुम्बद बंद रहेगा।
Related
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025