फिल्म ‘द आर्चीज’ में अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोल होने पर अगस्त्य नंदा का आया रिएक्शन

ENTERTAINMENT

अमिताभ बच्चन के धेवते अगस्त्य नंदा ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी ने भी एक्टिंग डेब्यू किया था। जहां यह फिल्म एक वर्ग को पसंद आई, वहीं बहुत से लोगों ने इसकी बुराई की। यहां तक कि कुछ ने अगस्त्य नंदा की एक्टिंग को भी खराब बताया था। इस पर अब अगस्त्य नंदा का रिएक्शन आया है।

अगस्त्य नंदा ने ‘फिल्म कंपैनियन’ को दिए इंटरव्यू में ‘द आर्चीज’ के लिए हुई ट्रोलिंग पर बात की। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के नेगेटिव रिएक्शन के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। सोचा नहीं था कि फिल्म में उनकी एक्टिंग की इस कदर आलोचना की जाएगी।

अगस्त्य नंदा बोले, सोचा नहीं था नेगेटिव रिएक्शन मिलेगा

अगस्त्य नंदा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटूं। जब आप इस फील्ड में पूरी तरह से तैयार नहीं होते तो आप नहीं जानते कि कई लोगों की कई राय होती हैं, लेकिन यह ठीक बात है। आपकी अपनी राय होनी चाहिए। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था। कुछ लोग को यह फिल्म बहुत बुरी लगी और कुछ को यह पसंद आई। वहीं कुछ लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ा। कोई बात नहीं।’

दोबारा कोशिश करूंगा, उठ खड़ा होऊंगा

अगस्त्य ने आगे कहा, ‘कुछ स्तरों पर, यह फिल्म चली नहीं। पर ठीक है। यह मेरी पहली कोशिश थी। लेकिन मैं कड़ी मेहनत करूंगा और फिर से खड़ा हो जाऊंगा। दूसरी कोशिश करूंगा और अगर वह काम नहीं करता है तो तीसरी और फिर चौथी कोशिश करूंगा, लेकिन इसका अहसास होने में मुझे टाइम लगा।’

अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्म

अब अगस्त्य नंदा नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ है, जो 1971 के युद्ध में हीरो रहे अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बनाई जाएगी।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh