उत्तर प्रदेश में करीब एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आलोक कुमार प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अव मुक्त किये गये। लीना ज़ौहरी प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से मुक्त की गईं। अमित गुप्ता, प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश बनाए गए।
इसके साथ ही, मनीष चौहान प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाये गए। मुथु कुमार स्वामी सचिव वित् विभाग उत्तर प्रदेश शासन बनाए गये। वहीं,के. विजयेंद्र पंडियन आयुक्त कानपुर मंडल के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। बालकृष्ण त्रिपाठी को आयुक्त विन्ध्याचल मंडल बनाया गया।
वहीं, डॉक्टर रूपेश कुमार महानिरीक्षक निबंधन के प्रभाव से अवमुक्त किए गए। विवेक आयुक्त आज़मगढ़ मंडल बनाए गए। अजीत कुमार आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाए गए और नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सचिव नियोजन विभाग बनाये गए।
46 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे
बता दें कि इससे पहले 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे. आईएएस संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग के प्रमुख सचिव की कमान दी गई थी. वैभव श्रीवास्तव को सचिव गृह बनाया गया था. अजीत कुमार सचिव कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. राजेश कुमार खाद्य एवं औषधि प्रशासन मामलों का आयुक्त बनाया गया था. अखिलेश मिश्रा अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया था. अटल राय सचिव पंचायती राज बनाया गया था. नरेंद्र कुमार पांडे की सचिव ग्राम में विकास विभाग की नियुक्ति की गई थी. बृजेश नारायण सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश बनाए गए थे.
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- हाई-एनर्जी डांस नंबर “थॉमकिया” के साथ थिरकने के लिए हो जाएं तैयार - April 4, 2025
- आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का “इम्पाला” - April 4, 2025
- चीन के ग्लोबल मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं अनुराधा गर्ग - April 4, 2025