मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल अंसारी ने उठाए सवाल

REGIONAL

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आई विसरा रिपोर्ट पर उनके भाई और समाजवादी पार्टी नेता अफ़ज़ाल अंसारी ने सवाल उठाए हैं.

अफ़ज़ाल अंसारी को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की गाज़ीपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. उनसे पूछा गया था कि विसरा रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी के शरीर में ज़हर पाए जाने की बात नहीं है.

अफ़ज़ाल अंसारी ने इस पर कहा, “पोस्टमॉर्टम किसने किया, विसरा किसने किया? घटना की एफ़आईआर किसने लिखवाई? घटना की जाँच कौन कर रहा है? जब सरकार खुद ही इनवॉल्व है, तो सरकार की ये एजेंसियां क्या करेंगी.

जब मैं मौत से दो दिन पहले गया था तो डॉक्टर डर से थर्र-थर्र कांप रहा था. वो अपना फ़ोन नंबर मुझे नहीं दे सकता था. उसने कहा कि उसे ऐसा करने से प्रतिबंधित किया गया है.”

अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा, “मेडिकल कॉलेज के प्रमुख से मैंने मिलने की कोशिश की, आधा-पौन घंटा रुका रहा, नहीं मिलने दिया गया मुझे. एम्स का डॉक्टर अगर पोस्टमॉर्टम करता तो हमको भी संतोष होता. क्या कारण है कि सरकार भाग गई? क्या कारण है कि इस मांग को अस्वीकार कर दिया गया. इसलिए कि गुनाह से पर्दा हट जाएगा.”

उन्होंने कहा, “विसरा में नाख़ून की जाँच नहीं हुई है. जबकि नाख़ून और बाल की जाँच से ही ज़हर की बात साबित होती है. विसरा जाँच के लिए जहां भेजा गया वहां पदासीन अधिकारी को हटाकर दूसरे अधिकारी को बैठाया गया. अपने गुनाह पर लीपापोती करना है.”

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हुई थी. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया लेकिन परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा था.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh