बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनेगा. फिल्म बनने वालो को सही तरिके से सब्सिडी भी दी जाएगी. ‘बिहार फिल्म प्रोत्साहन निति’ में यह व्यवस्था भी होगी, जिसमे स्थानीय कलाकारों को प्राथिमिकता और बढ़ावा मिले .बिहार के मुख्यमंत्री ने ‘बिहार फिल्म प्रोत्साहन निति’ के प्रारूप को देखा और कई निर्देश भी दिए.
नितीश कुमार का कहना है की बिहार में फिल्म निर्माताओं के लिए प्रक्रिया बहुत सरल हो और बेहतर सुविधा दी जाए . ताकि फिल्म निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो . यहाँ फिल्म बनने पर प्रयटकों को बढ़ावा मिलेगा . लोक कलाकारों को मौका मिलेगा, साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा . यही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की फिल्म निर्माण के प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठाये गए है .राजगीर में फिल्म सिटी बन रही है .फिल्म साइट के लिए पहाड़ो और प्राकृर्तिक स्थल विकसित किये गए है .कला संस्कृति और युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन निति के बारे में भी बात की .
बिहार में फिल्म निर्माण के लिए शुरू किये गए इस नियम पर भोजपुरी और हिंदी फिल्मो के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने काफी ख़ुशी जतायी और बिहार के मुख्यमंत्री का शुक्रियादा किया . साथ ही यह भी कहा की यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन देर आये दुरुस्त आये. संजय भूषण पटियाला इस नियम का ख़ुशी मन से स्वागत करते है .
–
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025