मैनपुरी। लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में पहली बार अखिलेश और डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव नजर आईं। तो वहीं अब एक नए चेहरे की एंट्री हुई है। डिंपल यादव की छोटी बहन यानी अखिलेश यादव की साली पूनम रावत मैनपुरी पहुंचकर बहन चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। वे बहन डिंपल के चुनाव प्रचार में उनका साथ देंगी।
सेना से वीआरएस ले चुकीं पूनम रावत ने कहा कि पूरा विश्वास है कि डिंपल यादव को जीत मिलेगी। पूनम ने बताया कि वे यहां परिवार के नाते डिंपल यादव को सपोर्ट करने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसी सरकार चाहतीं हैं, जो युवाओं के लिए काम करे। उन्होंने बताया कि वे फौज में थीं और 20 साल तक सेवाएं दी हैं।
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025