समालखा के वैश्य गर्ल्स कॉलेज में डा दिवाकर तिवारी को किया गया सम्मानित
सनातन धर्म सर्वोपरि है और सनातन धर्म शाश्वत और सदा बना रहने वाला है–डॉ राकेश सिन्हा
Live Story Time
Panipat, Haryana, India, Bharat. हरियाणा राज्य के पानीपत जिले में स्थित समालखा में शनिवार देर रात वैश्य गर्ल्स कॉलेज में श्याम बाबा सेवा मंडल की ओर से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ राकेश सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म सर्वोपरि है, शाश्वत और सदा बना रहने वाला है। सनातन धर्म को हिन्दू धर्म या वैदिक धर्म के नाम से भी जाना जाता है।
डॉ राकेश सिन्हा ने कहा कि सनातन धर्म को दुनिया का सबसे प्राचीनतम धर्म माना जाता है। सनातन धर्म में जो कुछ भी बताया गया है, वह इंसान के समझ या बुद्धि के अनुकूल है। सनातन धर्म, परम कल्याण की बात करता है।सनातन धर्म में, कर्म, विचार, भाव सबके हित, सबकी भलाई, प्रेम भरे हों, वे इस धर्म के अनुकूल हैं।
सनातन धर्म में, यज्ञ, साधना, तप और ध्यान को प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए अब समय आ गया है कि हम सब सनातन के लिए इकट्ठा हो और इसे आगे बढ़ने पर बल दें।
कार्यक्रम में आगरा से विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉ अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक प्रोफेसर एवं रामायण रिसर्च काउंसिल उत्तर प्रदेश के समन्वयक डॉ दिवाकर ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति, अपनी गहरी परंपराओं, विशिष्ट पहचान, और कड़ी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है। यहां की संस्कृति में लोक कला, कृषि, और त्योहारों से जुड़ी समृद्ध धरोहर है।
उन्होंने कहा कि हरियाणवी संस्कृति में स्वाभिमान, मेहनत, और एकता की भावना है। हरियाणवी संस्कृति में लोक पारंपरिक गीतों के साथ-साथ आधुनिक गीत भी लोक संस्कृति का अहम हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार हरियाणवी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला है इसकी जीवंत यादें जुड़ी रहेंगी।
इस अवसर पर डा दिवाकर तिवारी को श्री राकेश सिन्हा एवं कमेटी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर अमेरिका से विशेष तौर पर पधारे रणवीर गुप्ता, राजेश अग्रवाल, तनुज सेठी राजेश शर्मा अतुल गोयल, पंकज गोयल और श्याम बाबा सेवा मंडल के प्रधान सत्यवीर गुप्ता,प्रदीप बंसल, राहुल गर्ग नंदकिशोर सिंघल, शिवकुमार जैन, प्रोफेसर जेबी गर्ग इत्यादि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025