यूपी के शाहजहांपुर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस शख्स ने पत्नी के साथ झगड़े के बाद यह खौफनाक कदम उठाया। पत्नी दो-तीन दिन पहले मायके चली गई थी।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है। जहां पर राजीव कठेरिया (36 वर्ष) अपनी पत्नी कांति देवी और बेटी स्मृति (13 वर्ष), कीर्ति (9 वर्ष), प्रगति (सात वर्ष) और बेटे ऋषभ (पांच वर्ष) के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि राजीव और कांति देवी के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद कांति देवी बुधवार को गांव करतोली स्थित अपने मायके चली गईं थीं। पत्नी के मायके जाने से राजीव गुस्से में था। इसी गुस्से में उसने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों का गला रेतने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
राजीव के घर के बगल में रह रहे उसके पिता पृथ्वीराज ने गुरुवार सुबह पोते ऋषभ को चाय पीने के लिए बुलाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक किसी के बाहर न आने पर राजीव के पिता ने घर के अंदर झांककर देखा तो अंदर बेड पर बच्चों की लाशें पड़ी थीं। राजीव का शव फंदे से लटक रहा था। बताया जा रहा है कि राजीव मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी राजीव द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। प्रथमदृष्टया युवक के मानसिक दबाव में होने की बात सामने आ रही है।
-साभार सहित
- Agra News: सेवा और समर्पण की मिसाल, जय झूलेलाल सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर में जुटाया 150 यूनिट रक्त - July 29, 2025
- Agra News: ‘सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय’ में शिला पट्टिका का लोकार्पण, 137 संस्थापक सदस्यों का किया गया सम्मान - July 29, 2025
- Agra News: सावन के पवित्र दिनों दाल बाटी पार्टी का आनंद, महिलाओ ने परिवार के साथ किया ख़ुशी का इजहार - July 29, 2025