लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को सुबह से मौसम में बदलाव रहा वहीं कुछ जगह झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं बात करें यूपी राजधानी लखनऊ की तो यहां कई दिनों से बरसात नहीं हुई जिसके चलते बहुत गर्मी व उमस हो रही थी पर आज लखनऊ के कुछ हिस्सो में बारिश से लोगों को राहत मिली है .
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी के कई जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया हैं । गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा जैसे जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने के कारण अगले तीन दिनों तक राज्य में कहीं भी भारी बारिश की संभावना कम है। वर्तमान में राज्य में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली काम नहीं कर रही है।
उन्होंने बताया कि 25 जुलाई के बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। यूपी के कई जिलों के लिए मूसलाधार बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारे भी पड़ने की भी आशंका है।
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र ने वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, भदोही, चित्रकूट, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, बस्ती, देवरिया, मऊ और कुशीनगर में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है।
साभार सहित
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025